सोलन (अर्की)25 जून,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा
अर्की उपमंडल के विद्युत अनुभाग भराडीघाट के अन्तर्गत आने वाले गांव चमाकड़ी, चमाकडी पुल का एरिया, डुगनिहार, दसेरन, नलाग, गानणा, भराडीघाट, बाच, गतेड, बेमु चनारडी, कुंद, खडोन, मुरजनी, आली, कालर जेरी, ललाना, पसल, मंझेड व इसके आस-पास के क्षेत्र में 27 जून को प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटिड के दाड़लाघाट विद्युत उपमण्डल के सहायक अभियन्ता सचिन आर्य ने बताया कि दिनांक 27-06-2024 को 11 KV भराडीघाट फीडर में लाईन के आवश्यक रख रखाव हेतु इस लाइन को बन्द रखा जाएगा।
उन्होंने लोगों से सहयोग देने की अपील की है।