शिमला 27 जून,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल द्वारा की गई एक नोटिफिकेशन में बताया गया की हिमाचल प्रदेश में हो रहे तीन विधानसभा क्षेत्रों (नालागढ़, हमीरपुर एवं देहरा) के उप-चुनावों में प्रभारी, सह-प्रभारी, संयोजक एवं सह-संयोजक पूर्व में निर्धारित किए गए हैं जो अपने कार्यों का सफल संचालन कर रहे हैं।
चुनाव के संचालन को और अधिक गंभीरता देने हेतु निम्न नेताओं में विशिष्ट कार्य विभाजन किया गया है। इस नोटिफिवेशन में बताया गया की नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, हमीरपुर विधानसभा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर और देहरा विधानसभा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल विशेष रूप में देखेंगे।
बिंदल ने बताया की उपरोक्त सभी वरिष्ठ नेतागण सम्पूर्ण चुनावों की देखरेख के साथ-साथ विशेषरूप से उपरोक्त विधान सभा क्षेत्रों की चिंता करेंगे।