नालागढ़ की जनता के साथ
केएल ठाकुर ने किया विश्वासघात
नालागढ़ 29 जून,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/रजनीश ठाकुर
नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के चलते काँग्रेस प्रत्याशी हरदीप बाबा के पक्ष में जनता बढ़ चढकर भाग ले रही है और उप,मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं की नालागढ़ में नुक्क्ड़ जन सभाएं और रेलियों में भारी समर्थन मिल रहा है। और बड़े नेताओं ने भी बाबा हरदीप सिंह के लिए वोट मांग रहे हैं।
चौधरी सचिन बालियान ने नुक्क्ड़ सभा मे कहा कि इस बार नालागढ़ बासियो के लिए एक ऐसा सुनहरा मौका मिला है कि काँग्रेस प्रत्याशी हरदीप बाबा को अपना मत दे कर शिमला भेजे ओर नालागढ़ के विकास को आगे बढ़ाए जो कि कुछ वर्षों से बंद पड़ा था ।
सचिन बालियान ने कहा कि हरदीप सिंह बावा के नेतृत्व में नालागढ़ का समग्र विकास होगा। नालागढ़ के विकास के साथ मुख्यमंत्री हिमाचल की सभी विधानसभा को आगे लेकर जाएंगे और कोई भी विधानसभा पीछड़ी नहीं रहेगी।
इस बार सरकार कांग्रेस की है अब नालागढ़ में विधायक भी काँग्रेस पार्टी का जिता कर भेजेंगे जिससे नालागढ़ प्रगति की ओर अग्रसर होगा।
नालागढ़ के लोगों को अब कामों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। नालागढ़ के पूर्व विधायक ने क्षेत्र के लोगों को ठगा है। जनता को पूर्व विधायक के एल ठाकुर से पूछना चाहिए कि वह 14 महीने में ही विधायकी छोड़कर क्यों भाग गए।
मुख्यमंत्री नालागढ़ में सारे काम कर रहे थे फिर विधायक को भाजपा के साथ हिमाचल से बाहर भागने की क्यों जरूरत पड़ी। सचिन बालियान ने कहा कि 15 महीने में मुख्यमंत्री ने ही सारे कार्य किए और , विधायक अपने विकास को करने में लगे रहे और यही सोचते रहे कहां-कहां अवैध खनन किया जाए लेकिन हरदीप बाबा ने विधायक ना होते हुए भी नालागढ़ की जनता के हर कार्य को किया और उनके साथ हर समय खड़े रहे लेकिन अब वह समय आ गया है कि भागने वालो को नालागढ़ की जनता भगाकर ही रहेगी और हरदीप बाबा को शिमला का रास्ता साफ करके नालागढ़ के रुके हुए कार्यों को आगे बढ़ाने का आशीर्वाद नालागढ़ की जनता हरदीप बाबा को देगी।