नालागढ़ ( रामशहर ) 29 जून,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ गुप्ता
नालागढ़ विधानसभा के उपचुनाव के दिन ज्यू ज्यू नजदीक आ रहे , प्रत्याशियों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है ।
नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव के आजाद प्रत्याशी हरप्रीत सिंह सैनी ने आज पहाड़ी क्षेत्र रामशहर की भिन्न-भिन्न पंचायतों में की नुक्कड़ जनसभाएं आयोजित की और लोगों से 10 जुलाई को अपने पक्ष में भारी मतदान करने के की अपील की ।
उन्होंने लोगों के समक्ष पेयजल ,शिक्षा ,स्वास्थ्य ,कृषि ,विद्युत एवं कई अन्य प्रमुख प्राथमिकताएं गिनाई।
आज देर शाम आजाद प्रत्याशी हरप्रीत सिंह सैनी ने रामशहर बाजार में रोड शो किया और लोगों से दुकानों एवं घर-घर जाकर समर्थन मांगा ।
याद रहे कि निर्दलीय प्रत्याशी हरप्रीत सिंह सैनी भारतीय जनता पार्टी से बागी होकर उप चुनाव में कूदे है, और स्वर्गीय सरदार हरि नारायण सिंह सैनी के परिवार से होने के कारण लोगों का समर्थन मिलने की काफी संभावनाएं नजर आ रही है।