/भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी द्वारा उपचुनावों में भाजपा उम्मीदवारों के विरोध में प्रचार करने का ऐलान।

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी द्वारा उपचुनावों में भाजपा उम्मीदवारों के विरोध में प्रचार करने का ऐलान।

नालागढ़ 1 जुलाई,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों पर 10 जुलाई को होने वाले उपचुनावों में भाजपा उम्मीदवारों के विरोध में प्रचार करने का ऐलान किया है।

पार्टी के राज्य सचिव कामरेड भाग सिंह चौधरी, सह सचिव कामरेड प्रशांत मोहन तथा नरेश घई ने यहां जारी एक संयुक्त बयान में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी बेरोजगारी तथा मंहगाई जैसे असल मुद्दों से ध्यान हटाकर केवल साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति करती आई है, जिसे हिमाचल प्रदेश की जनता ने सिरे से नकार दिया है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजों में यह बात स्पष्ट हो चुकी है। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के नेताओं ने नालागढ़, देहरा तथा हमीरपुर से चुनाव लड रहे कांग्रेस के उम्मीदवारों को सशर्त समर्थन देने की बात कही है।

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार से बरसात के मौसम में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूरी सतर्कता बरतने तथा उससे निपटने के लिए भरपूर इंतजाम किए जाने की मांग उठाई है।

भाकपा नेताओं का कहना है कि पिछले वर्ष प्रदेश में आई भीषण बाढ़ से हुई तबाही के ज़ख्म अभी तक पूरी तरह भरे नहीं हैं जबकि दुबारा बरसात का मौसम सर पर है।

इसके अलावा भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने हिमाचली बेरोजगारों को प्रदेश में चल रही परियोजनाओं तथा उद्योगों में कम से कम 70% आरक्षण सुनिश्चित करने तथा मनरेगा की दिहाड़ी बढ़ाए जाने की मांग को दोहराया है। वहीं प्रदेश भर में विभिन्न विभागों में तैनात आउटसोर्स कर्मियों , मिड डे मील वर्कर को पक्का करके स्थाई रोजगार प्रदान किए जाने के साथ साथ सरकारी विभागों में रिक्त पदों को नई भर्ती करके भरे जाने की बात कही है। इसके अलावा बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिए जाने को लेकर अतिरिक्त बजट का प्रावधान किए जाने की मांग की गई है।

किसानों को बीज तथा खाद में समुचित सब्सिडी मुहैया करवाने तथा कृषि उत्पादों की खरीद के लिए ठोस रणनीति तैयार करने के साथ साथ किसानों की कर्ज माफी की मांग को प्रमुखता से उठाया है।