/औद्योगिक नगरी बीबीएन में 1.060 किलोग्राम चरस बरामद।

औद्योगिक नगरी बीबीएन में 1.060 किलोग्राम चरस बरामद।

नालागढ़ 7 जुलाई,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा

पुलिस जिला बद्दी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी सफलता की घोषणा की है।

मिली जानकारी के मुताबिक एफआईआर संख्या 181/24 धारा 20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत नालागढ़ थाने में दर्ज की गई है, जिसके तहत एक सुनील कुमार और अन्य के कब्जे से 1.060 किलोग्राम चरस बरामद की गई है।

पुलिस के मेहनती प्रयासों से इस मामले में शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मादक पदार्थ जब्ती से जुड़े और भी विवरण और संबंधों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

पुलिस अधीक्षक इल्मा अफ़रोज़ ने इस अभियान में शामिल पुलिस कर्मियों के समर्पित कार्य की सराहना की ।

उन्होंने बताया कि बद्दी पुलिस की मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों से लड़ने और लोगों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के लिए तत्पर है।