/सदगुरू पैकेजिंग फैक्ट्री में एक हादसे में मजदूर ने गवांई जान।

सदगुरू पैकेजिंग फैक्ट्री में एक हादसे में मजदूर ने गवांई जान।

पुलिस ने नए कानून के तहत मामला दर्ज करके जांच की शुरू ।


नालागढ 7 जुलाई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन के गत दिवस एक उधोग में उत्तर प्रदेश के निवासी पंचदेव यादव की कारखाने में काम के दौरान अचानक एक हादसे में मौत होने का समाचार मिला है । मिली जानकारी के मुताबिक मानपुरा थाना के अन्तर्गत सदगुरू पैकेजिंग फैक्ट्री में यह हादसा सामने आया है ।

इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक इलमा अफरोज ने बताया कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के निवासी महन्त यादव के बेटे पंच देव यादव की सदगुरू पैकेजिंग में काम के दौरान अचानक एक हादसे में मौत हो गई ।

उन्होने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है तथा इस की जांच के लिए शिमला जुंगा से एस एफ एस एल ;फॉरेसिक द्ध टीम को बुला कर मौत के सही तथ्यो का पता लगाया जा रहा है ।

पुलिस अधीक्षक ईलमा अफरोज ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए संतप्त परिवार से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है और उन्होने इस मामले में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।