स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार डा 0 के एल शर्मा ने चुनाव अधिकारियो को भेजी शिकायत ।
शिमला/ नालागढ 11 जुलाई ,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो / वर्मा
नालागढ उप चुनाव में उम्मीदवारो द्वारा नियमो का उल्लंधन करने का आरोप यहां से चुनाव लडने वाले स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार डा 0 के एल शर्मा ने लगाया है । यह आरोप उन्होने चुनाव अधिकारी को लिखे एक पत्र के माध्यम से लगाया ।

उन्होने हिम नयन न्यूज से बात करते हुए बताया कि देश की राष्ट्रीय पार्टियो के उम्मीदवारो ने भी चुनाव प्रचार बन्द होने के बावजूद चुनाव के दिन व इस से पहले दिन पोलिंग बूथो के बाहर बडे बडे स्टाल लगा कर जिन पर प्रत्याशियो ने नियमो से अधिक प्रचार सामग्री लगा कर सजावट करके मतदाता को प्रभावित करने का प्रयास किया उस के विरूघ्द उन्होने चुनाव अधिकारियो से शिकायत की थी लेकिन इस के बावजूद भी इन बूथो पर कोईै कार्यवाही नही की गई ।

उन्होने बताया कि नालागढ विधान सभा क्षेत्र के पल्ली 1पल्ली 2 पंजैहरा 1 पंजैहरा 2, रतयोर 1, रतयोर 2,नवांगराम, सोबन माजरा, कश्मीरपर, गूलरवाला, गुल्लरवाला करसौली, रामपुर एक,रामपुर 2,बघैरी, टिकरी, कुंडलू, जोघों, बगलैहड, रेडू, भांगला, भोगपुर, महादेव, अदूवाल इत्यादि बूथों को कांग्रेस,भाजपा व हरप्रीत सैनी के बूथों को 15 बाई 15 फिट तथा कई जगह 30 बाई 15 फीट का टैंट के बूथ बैनर, पोस्टर, लडियाँए 4 से ज्यादा कुर्सियां, 2 से ज्यादा टेबल इत्यादि से शादी के उत्सव की तरह लगा कर मतदाता को प्रभावित करने का प्रयास किया और अंतिम मतदान तक खूब प्रचार प्रसार होता रहा जो कि गलत है और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन था।

डॉ० के० एल० शर्मा, स्वाभिमान पार्टी उमीदवार आरोप लगाया कि विधानसभा क्षेत्र 51 नालागढ़ में 10 जुलाई 2024 को हुए चुनाव में आदर्श आचार संहिता का जमकर उल्लंघन हुआ।
उन्होने कहा कि शिकायत हम कल दोपहर 12.00 बजे से कर रहे हैं और यह शिकायत हमने हिमाचल प्रदेश के उच्च चुनाव अधिकारी को भी भेजी थी,लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।