पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी नेपाली की तलाश जारी ।
शिमला /नालागढ 11 जुलाई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
नालागढ उपमण्डल के होलग गांव में एक महिला का शव मिलने से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस पुलिस थाना रामशहर में जगत राम पुत्र श्री रती राम निवासी गांव होलग डाकघर लगदाघाट, तहसील रामशहर, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश ने शिकायत दर्ज कराई कि इसने एक रिहाईशी कमरा नेपाल मूल के दम्पत्ति को किराए पर दे रखा था।
जगत राम के मुताबिक किराए पर दिया गया कमरा दो दिन से बन्द था जिसे खोलने पर इन्होंने देखा कि अन्दर गंगा देवी पुत्री मोया राम थापा निवासी गांव कैलाली डाकघर टीकापुरए थाना शान्तिबाजार बरदिया आंचल गोला गाबी साठए नेपाल मृत अवस्था में पड़ी थी ।
यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुचना मिलने के पश्चात पुलिस ने मौका पर पहुंच कर मृतका गंगा देवी की लाश को कब्जे में लेकर कमरे का बारिकी से निरीक्षण करके पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेजा है ।
जगत राम ने शक जाहिर किया कि गंगा देवी की हत्या इसके पति बहादूर ने ही की है व यह बहादुर हत्या करने के पश्चात कमरे के बाहर ताला लगाकर भाग गया है । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की टीमों द्वारा बहादुर की तलाश जारी है । जिस पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया द्य मुकदमा में तफ्तीश जारी है ।