नालागढ ( बद्दी ) 17 जुलाई
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो / रजनीश ठाकुर
झाड़माजरी की बायोजेनेटिक ड्रग्स लिमिटेड में स्माइलेस ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा आयोजित 15 वें रक्तदान शिविर में करीब 50 स्वयंसेवकों ने स्वेछिक रक्तदान किया। गौरतलब है के इन दिनों आसपास के ब्लड कैम्पों में रक्त की भारी कमी चल रही है, जिसके चलते कई मरीजों के ऑपरेशन, सर्जरी व अन्य उपचार रूक गए हैं। जिसके चलते रोटरी ब्लड बैंक के आग्रह पर यह ब्लड कैम्प आयोजित किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक शिविर का शुभारंभ कंपनी के डायरेक्टर विभोर गोयल ने किया। उन्होंने कहा कि कंपनी हमेशा अपने सामाजिक दायित्व के तहत अनेको गतिविधियों को अंजाम देती रहती है। इसी कड़ी में तहत यह 15 वां शिविर लगाया। गोयल ने सभी रक्तदानियों का आभार जताया तथा कहा भविष्य में यह रक्तदान शिविर आयोजित होते रहेंगे।
शिविर में रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्सिस सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ की डेढ़ दर्जन कर्मियों की टीम ने डॉक्टर मनीष राय में नेतृत्व में रक्त एकत्रित किया। डाक्टर मनीष राय ने रक्तदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि रक्तदान करते रहना चाहिए और अपने रक्त में प्रति जागरूक होना चाहिए।। शिविर में स्टील बर्ड, औरैया हेल्थकेयर, हिल व्यू, साई टेक्नो के कामगार भी पहुंचे।
इस दौरान ओम शर्मा ने 38 वीं बार, लवली ठाकुर ने 27 वीं बार, कुलदीप सिंह व रमेश ठाकुर ने दसवीं बार, नीतीश ठाकुर ने नोवी बार, सुरिंदर सैनी ने पांचवी बार रक्तदान किया। इस अवसर पर कंपनी के डायरेक्टर विभोर गोयल, ब्लड कैम्प मोटिवेटर बलबीर ठाकुर, सुभी गोयल, बालमोहन शर्मा, पवन अत्री, विकास, बलजीत, रीता भाटिया, आयुष, सुरेश, रवि हिसारिया, विवेक, सौरभ, रजनीश, सुनील, आयुषी राणा, विशाल, विकास आदि उपस्थित रहे।
रक्तदान करने वालो में ओम शर्मा, लवली ठाकुर, निर्मल सिंह, कुलदीप सिंह, चंदन, मनीष, विनोद चौधरी, अविनाश कुमार, सौरभ, सुनील, रजनीश, रणेश, लखविंदर, नवनीत ठाकुर, दिनेश पाल, आकाशदीप, सुरिंदर सैनी, विनायक, शुभम, मनीष, सुरेश कुमार, आयाज़, सुदामा, विवेक कुमार, विभोर गोयल, जगत राम, दवेंद्र कुमार, मनीष कुमार, संजीव त्यागी, दीपक, पवन अत्रि, तरुण कुमार, उपदेश यादव, ज्योति प्रकाश, अतुल शर्मा, संजीव कुमार, दलीप सिंह, हरपाल सिंह, रमेश ठाकुर, बालमोहन शर्मा, अविनाश कुमार, आशीष कुमार, उमेश कुमार, आशीष शर्मा आदि ने स्वेछिक रक्तदान किया।