एसपी बद्दी इल्मा अफ़रोज़ का उधोगो की सुरक्षा के लिए नया विजन
नलागढ ( बद्दी ) 20 जुलाई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में उधोगो की सुरक्षा के लिए एक ” इण्डस्ट्रियल सिक्योरिटी सैल ” का गठन किया जाएगा । यह जानकारी आज एस पी बद्दी इल्मा अफ़रोज़ ने मीडिया से एक विशेष मुलाकात के दौरान दी ।
उन्होने बताया कि उधोगो से सम्बिन्धत मुद्दो के लिए एक अत्याधुनिक पेशेवर और समर्पित इण्डस्ट्रियल सिक्योरिटी सैल स्थापित किया जाएगा जो यहा के अपराधो को कम करने तथा उधोगो को सुरक्षा प्रदान करने के लिए चार उच्च गुणवत्ता वाले और उत्कृष्ठ मशीनरी से लैस चार ड्रोन भी स्थापित किए जाएंगे जिससे उदयोग की चिंताओ का समाधान किया हो सके ।
एस पी ईलमा अफरोज ने बताया कि ” मेड इन बीबीएन ब्रांड ” से इस क्षेत्र की अपनी अलग पहचान बनी है , जिस के लिए उन्होने उधोगो की काफी सराहना की । उन्होने कहा कि किफायती जीवन रक्षक और गुणवत्ता वाली दवाओ के उत्पादन से यहां का नाम पुरे देश व दुनिया में प्रसिघ्द हुआ है ।