सोलन (अर्की ) 23 जुलाई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
सोलन जिले के अर्की जनपद की बाडीधार गांव पट्टा सरयांज में 06 अगस्त से 13 अगस्त तक श्री मद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । मिली जानकारी के मुताबिक पट्टा के माता सरादेई मन्दिर परिसर में इस कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथा वाचक राजकुमार रसिक रहेंगे ।
इस बारे में ग्राम निवासी अपने सभी सगे सम्बिन्धयो को भी आमन्त्रित करने लगे है । बताया गया है कि इस श्री मद् भागवत कथा का आयोजन बाबा नाराण पुरी तथा समस्त ग्राम वासी पट्टा मिल कर कर रहे है ।
जानकारी के मुताबिक 6 अगस्त को व्यास स्वागत रहेगा जबकि 7 अगस्त से सुबक पांच बजे से आठ बजे तक मूल पाठ करने के पश्चात दोपहर एक बजे से सांय चार बजे तक प्रवचन होगे और प्रतिदिन सांय सवा चार बजे भडारे का आयोजन रहेगा तथा सांयकालीन कीर्तन शाम आठ बजे से किया जाएगा ।
कार्यक्रम सूचि के अनुसार 13 अगस्त को दोपहर एक बजे पूर्णाहुति होगी और सांय 3 बजे से भण्डारे का आयोजन किया जाएगा ।