जयराम बजाय हिमाचल के मुख्यमंत्री को दोष दे केंद्र सरकार से पूछे हिमाचल से भेदभाव क्यों कर रही केंद्र सरकार ।
शिमला 29 जुलाई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
हिमाचल प्रदेश मे भाजपा नेता जयराम ठाकुर आये दिन मीडिया में ये बयानबाजी करना कि हिमाचल के मुख्यमंत्री सूक्खु का नीति आयोग की बैठक मे न जाना निंदनीय है ।जबकि असलियत ये है कि केन्द्र की मोदी सरकार सरकार ने जिस तरह बजट में मे गैर भाजपा शासित प्रदेशों की अनदेखी की गई है और जो नियमानुसार विभिन्न मदो से केन्द्र की और से अन्य प्रदेशों को हिस्सेदारी बनती है उसको भी समयानुसार नही दिया जा रहा ऐसे मे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु का नीति आयोग की बैठक मे जाने का कोई औचित्य नही रह जाता है ।
बलदेव ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार बने हुए 17 महीने का समय हो गया है और हिमाचल प्रदेश मे नेता विपक्ष जयराम ठाकुर आये दिन कांग्रेस सरकार के खिलाफ जहर उगलने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री आमित शाह के पास2हाजरी भरने दिल्ली पँहुच जाते है जबकि च दिल्ली जाकर नेता विपक्ष जयराम को हिमाचल के हितों की पैरवी करनी चाहिए ।
बलदेव ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद केंद्र की तरफ से कुल 19 हजार 282 करोड़ मिले है जिसमे वितायोग से2 7777करोड़ अमृत मिशन से 28.99 करोड़ केंद्रीय करो2से हिमाचल2की हिस्सेदारी के रूप मे 68 8 करोड़ की राशि एक साल में मिली जबकि यंही आंकलन अगर हिमाचल की पिछली भाजपा सरकार के समय का किया जयें तो हर मद मे केंन्द्र ने हिमाचल को ज्यादा राशि प्रदान की जो वर्तमान कांग्रेस सरकार और प्रदेश की आम जनता के साथ के साथ केन्द्र का सौतेला व्यवहार दर्शाता है होना ये चाहिए था कि हिमाचल को विशेष राज्य का दर्जा देकर सभी मदो से वितीय मदद दौगुनी होती।क्योंकि हिमाचल में पिछले साल भयंकर आपदा आयी प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सूक्खु और अन्य मंत्री बार बार नरेन्द्र मोदी और ममित
शाह के दरवाजे मे जाकर बार बार मदद की गुहार लगाते रहे जबकि केन्द्र सरकार ने उल्टा हिमाचल की ऋण लिमिट को भी कम कर दिया और शर्मसार करने वाली बात तब सामने आयी जब भाजपा के सारे विधायक हिमाचल को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने से ही मुकर गए और केंन्द्र सरकार ने हिमाचल सरकार के प्रस्ताव को रद्दी की टोकरी में डाल दिया ।
बलदेव ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को गलत तरीके से भयंकर धोखाधड़ी के तहत गिराने की साजिश भाजपा नेताओं अमित शाह नड्डा और जयराम ने ऑपरेशन लोटस के तहत कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त कई दिनों तक विधायको को बंधक बनाकर की किन्तु हिमाचल के मुख्यमंत्री ने बड़ी सुखबूझ के साथ ऑपरेशन लोटस फेल किया फिर भाजपा ने तीन निर्दलीय विधायकों पर दबाव डालकर इस्तीफा दिलाकर उन्हें भाजपा के टिकट दिए किन्तु हिमाचल की जनता ने भाजपा को आईना दिखाते हुए कुल नो सीटो पर जो चुनाव हुए उनमे छह पर कांग्रेस विधायकों को जीता कर ये साबित कर दिया कि केन्द्र की भाजपा सरकार और हिमाचल के भाजपा नेता जितनी मर्जी अलोकतांत्रिक कोशिशें कांग्रेस सरकार को करती रहे प्रदेश की आम जनता सुखविंदर सिंह सूक्खु सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और सरकार की नीतियों के समर्थन में है