/शौचालय में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, चिट्टे की ओवरडोज से मौत।

शौचालय में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, चिट्टे की ओवरडोज से मौत।

बिलासपुर 30 जुलाई,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/रजनीश ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार पुरे जोरों पर फल फूल रहा है जिस से युवाओं का जीवन लील रहा है। आज यहां बिलासपुर के शौचालय में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव मिलने का समाचार मिला है। बताया गया है कि इस मामले में चिट्टे की ओवरडोज से मौत हुई है। मृतक
महज 17/18 साल का ,जिला बिलासपुर के बदसौर का रहने वाला था ।

जानकारी के अनुसार युवक का नाम विनीत था , और अभी कुछ ही महीनों से वो ये चिट्टे का सेवन कर रहा था । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।