/नालागढ़ से चोरी मोटरसाइकिल 24 घटे के अंदर बरामद।

नालागढ़ से चोरी मोटरसाइकिल 24 घटे के अंदर बरामद।

नालागढ़ 2 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़// ब्यूरो/वर्मा

औद्योगिक नगरी बीबीएन के नालागढ़ से गत दिवस चोरी हुए मोटरसाइकिल को पुलिस ने 24 घण्टों में बरामद करने का दावा किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना नालागढ़ में शिकायतकर्ता अंकुश पुत्र रामपाल गांव मवा डा० नूरपुर बेदी तह० आनंदपुर साहिब पंजाब हाल निवासी सुन्दरम फाईनांस लि० चौकीवाला से सूचना प्राप्त हुई थी कि गत दिवस इसकी मोटरसाईकल न० PB12AC-1845 चौकीवाला से चोरी हो गयी थी । जिस पर पुलिस ने फ़ौरी कार्यवाही करते हुए
सीसीटीवी की मदद से 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि नालागढ़ थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर के तलाश शुरू की गयी थी और उपरोक्त मोटरसाईकल को CCTV कैमरा की सहायता से 24 घंटे से पहले सल्लेवाल से दूंढ लिया गया है ।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त मुकदमा हज़ा में आगामी अन्वेषण जारी है ।