/आशा परिहार की अध्यक्षता में जन आरोग्य समिति भूमति की बैठक आयोजित ।

आशा परिहार की अध्यक्षता में जन आरोग्य समिति भूमति की बैठक आयोजित ।

सोलन( अर्की ) 5 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भूमति में आज जन आरोग्य समिति की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेत्री जिला परिषद सदस्या आशा परिहार द्वारा की गई ।


मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भूमति में होने वाले विकास कार्यो पर सभी सदस्यो द्वारा गहन विचार विमर्श किया तथा कई महत्वपूर्ण और जनहित के कार्यो को करने के लिए अध्यक्ष ने सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किए ।

इस मौके पर रा.व.म.पा. भूमति के प्रधानाचार्य नेम राज गौड ,मैडिकल आफिसर भूमति डाक्टर बाल कृष्ण कामराज ,गा्रम पंचायत भूमति के प्रधान योगेश गौतम, देवेन्द्र कुमार,नानक चन्द व बालक राम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।