प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी नही उठा रहे फोन ।
नालागढ (बद्दी ) 6 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो / रजनीश ठाकुर
औधोगिक नगरी बीबीएन में आए दिन पर्यावरण प्रदूषण के मामले सामने आते रहते है । वारिश की आड में उधोग अपना कैमिकल युक्त पानी नालो में छोडने के कई मामले समय समय पर सामने आते रहते है ।
आधोगिक नगरी बीबीएन में आज भी यहां बद्दी के दावत चौक के पास नाले में बह रहे पानी का रंग लाल हो गया ।
इस बात की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगो ने बताया कि इस गंन्दे पानी के कारण लोगो का जीवन नरक बनता जा रहा है लेकिन सरकारी तन्त्र इस ओर से आंखे मूंदे हुए है ।
लोगो ने आरोप लगाया इस तरह के कृत्य के लिए सरकार की शह भी मुख्य कारण है जिस से प्रशासन आरोपियो के विरूघ्द कार्यवाही नही कर पाता है ।
हिम नयन न्यूज के सम्वाददाता ने जब प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के अधिकारियो से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया तो किसी भी अधिकारी ने दूरभाष को नही उठाया । लोगो ने मांग की है कि प्रदूषण फैलाने वाले उधोगो के विरूघ्द कडी कार्यवाही की जाए ।