बद्दी 09 अगस्त,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो / रजनीश ठाकुर
बद्दी टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट आई० टी० आई० झार्माजरी बद्दी हि० प्र० में आज 9 अगस्त 2024 को1) माइलस्टोन गियर प्राइवेट लिमिटेड बद्दी 2) हिन्दूस्तान इंडस्ट्रीज़ 3) ईस्टमैन पॉवर लिमिटेड बद्दी 4) अल्पला प्राइवेट लिमिटेड बद्दी कंपनी ने जॉब के लिए कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया | साक्षात्कार केवल युवकों के लिए आयोजित हुआ |
संस्थान के प्रधानाचार्या एवम प्लेसमेंट ऑफिसर जयदीप अग्रवाल ने बतया कि 100 अभ्यार्थियों ने इस कैंपस प्लेसमेंट में भाग लिया इनमे पास आउट पास और अप्पारिंग अभ्यथियों का चयन हुआ | साक्षात्कार 2020-23 तक पास आउट व जुलाई/अगस्त 2024 में पास आउट होने वाले प्रशिणार्थीयौ इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, कोपा व्यवसाय में पास अभ्यार्थियों के लिए कि गई |
चयनित ऊमिदवारों को कंपनी लगभग 12000 सैलरी प्रतिमाह दी जाएगी| इसके अलावा अन्य सुविधायें जेसे PF, ESI, यूनिफार्म/ Shoos कि सुविधायें भी उपलब्ध रहेंगी|
इसमें चयनित सभी अभियार्थीयो को संस्थान के सी० ई० ओ० विजय कुमार अरोडा जी ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी|
इस प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थान के जयदीप अग्रवाल,विशाल सिंह , अजय कुमार, पुरषोतम, अशोक कुमार,अभिषेक, हेमराज ,प्रितपाल ,सुनील ,प्रिया राणा अमित सिंह, अश्वनी कुमार, उपस्थित रहे |