नालागढ 9 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
सूचना एवम् जन सम्पर्क विभाग द्वारा सांस्कृतिक दलो की सूचि जारी की गई है । हिमाचल सरकार की योजनाओ को ग्रामिण क्षेत्रो में जा कर नाटक के माध्यम से प्रचार प्रसार के लिए सरकार ने इन कला मंचो को सूचिवध्द किया है और इस के लिए इन्हे आर्थिक सहायता भी उपलग्ध होगी । सरकार द्वारा जारी सूचि इस प्रकार है ।
