बद्दी पुलिस ने लूट के 24 घंटों के भीतर सुलझाया 18 लाख रुपये की चोरी का मामला ।
नालागढ़ 10 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा
नालागढ़ उप मंडल की बागवानिया में एसबीआई एटीएम लूटने वाले दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है ।बद्दी पुलिस ने लूट के 24 घंटों के भीतर एटीएम से 18 लाख रुपये की चोरी का मामला सुलझा लिया।
इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक ईलमा अफरोज ने बताया कि नालागढ़ के बागवानिया में गत दिवस एसबीआई के एटीएम को लूटने वाले दो युवकों को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है ।
उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार आरोपी पंजाब के शहिद भगत सिंह नगर नवां शहर के गांव मंगुवाल के निवासी गुरमेल सिंह के बेटे दलविंदर सिंह तथा हनीफ शाह के बेटे मस्तान अली हैं।
उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) तथा 305(A) के तहत दर्ज मामले की तहकीकात की जा रही है।