सोलन (अर्की )11 अगस्त,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
प्रथम आने के लिए बच्चो में प्रतिसपर्घा का होना स्वभाविक है । बच्चो की प्रतिस्पर्धा का एक उदाहरण राजकीय उच्च विधालय लडोग की दसवी छात्राओ में देखेने को मिला ।
मिली जानकारी के मुताबिक इस स्कूल के बच्चो ने दसवीं की परीक्षा में आए रिजल्ट के बाद भी प्रथम आने की होड खत्म नही हो पाई ।
जानकारी के मुताबिक परीक्षा परिणाम घोषित होने पर दसवी की छात्रा भारती ने 638 अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया था और पूनम के 630 अंक आने से स्कूल में दूसरे स्थान में रह गई थी जबकि अंकिता ठाकुर के 590 अंक आने से तृतीय स्थान पर आई थी । लेकिन पूनम को शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट के बजाए अपने किए गए पेपरो पर ज्याादा भरोसा था और वह प्रतिस्पर्घा के चलते अपने अंक के पुन मूल्यांकन प्रणाली के तहत पुन मूल्यांकन के लिए आवेदन किया जिस का परिणाम आने प पुनम को विज्ञान विषय में 9 अंको की वृद्धि हो गई और पूनम ने अपनी प्रतिद्वंदी भारती से एक अंक आगे ले कर स्कूल स्तर में प्रथम स्थान हासिल कर लिया ।
बच्चो में इस तरह की प्रतिस्पर्धा इन्हे आगे बढने के लिए प्रेरित करती है । स्कूल के शिक्षको ने भी पूनम को स्कूल में प्रथम स्थान हासिल करने पर बधाई दी है ।
स्कूली बच्चो में उत्पन्न प्रतिस्पर्घा भविष्य में भी इनको आगे बढने के लिए प्रेरित करती रहेगी । पहले स्थान से दूसरे स्थान पर आने वाली भारती भी भविष्य में मेहनत जारी रखेगी और प्लस टू में अपने प्रतिद्वियो को पछाडने का पूरा प्रयास करेगी जिस से स्कूल का नाम भी रोशन होगा ।