/नशे की 28140 गोलियो का कारोबार करने वाला आरोपी गिरफतार ।

नशे की 28140 गोलियो का कारोबार करने वाला आरोपी गिरफतार ।

पुलिस अधीाक्षक ईलमा अफरोज आईपीएस ने अपरोधियो की सूचना देने की अपील

नालागढ ( बद्दी ) 13 अगस्त,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा


औधोगिक नगरी बीबीएन में नशे के विरूघ्द पुलिस अधीक्षक ईलमा अफरोज आईपीएस द्वारा चलाया गए विशेष अभियान के चलते नशे का कारोबार करने वालो के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है । बद्दी पुलिस ने आज इसी कडी के चलते नशे की 28140 गोलियो के आरोपी को पकडने का दावा किया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना नालागढ़ की पुलिस टीम द्वारा मुकाम गांव वोदला पक्की सड़क के पास गाड़ियों की चैकिंग के दौरान एक पिकअप गाड़ी नम्बर HP93-9431 मार्का Tata Yodha से Diphenoxylate Hydrochloride & Atropine Sulphate Tablets IP Lomotil की कुल 2814 गोलियां बरामद करके नियमानुसार उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके कार्यवाई की जा रही है ।

इस बात की पुष्टि करते हुए बद्दी पुलिस की टीम द्वारा नशा तस्करी के सरगना वीर चन्द पुत्र पोहू लाल निवासी कालीबड़ी डाक० जोघों तह० नालागढ़ जिला सोलन हि०प्र० को गिरफ्तार कर लिया गया है


उन्होने बताया कि यह गिरफ्तारी बद्दी पुलिस ने अधोगामी संबंध के अन्तर्गत की है, जो क्षेत्र में नशे की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के संकल्प के अधीन यह एक बड़ी जीत है ।

पुलिस अधीक्षक ईलमा अफरोज(आईपीएस) ने जनता से अपील की है कि अवैध नशीली दवाईयां व गतिविधियों के बारे में पुलिस के साथ कोई भी जानकारी साझा करें ताकि इस बुराई को समाज से मिटाया जा सके । उन्होने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।