/मरीजों को निजी अस्पतालों में 30 नवंबर तक मिलेगी डायलिसिस सुविधा।

मरीजों को निजी अस्पतालों में 30 नवंबर तक मिलेगी डायलिसिस सुविधा।

शिमला 14 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा

प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थकेयर योजना (हिमकेयर) में संशोधन किया गया है।

योजना में संशोधन किए जाने से अब निजी अस्पताल मरीजों को 1 सिंतबर से 30 नवंबर, 2024 तक डायलिसिस सेवाएं प्रदान कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि योजना के अन्य प्रवधानों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि व्यापक जनहित में यह फैसला लिया गया है ताकि गुर्दे की बीमारियों से ग्रसित मरीजों को डायलिसिस की निर्बाध सुविधा प्रदान की जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ हरसम्भव कदम उठाये जा रहे हैं।