/हरियाणा के मडावाला बद्दी पुल के साथ पटेल कंपनी के टिप्पर के नीचे एक और गरीब की गई जान ।

हरियाणा के मडावाला बद्दी पुल के साथ पटेल कंपनी के टिप्पर के नीचे एक और गरीब की गई जान ।

नालागढ़ (बद्दी) 14 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/रजनीश ठाकुर

हिमाचल हरियाणा बॉर्डर बद्दी मैं पटेल कम्पनी नैशनल हाइवे ऑफ इंडिया के टिप्पर के नीचे आने से प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। लोगों की मानें तो बड़े दुख की बात है कि पटेल कंपनी का जब से बद्दी नालागढ़ में काम चला रही है तब से लेकर आज तक पटेल कंपनी के ड्राइवर या नेशनल हाईवे के कर्मचारी लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं चाहे वह प्राकृतिक हो चाहे वह रोड कंस्ट्रक्शन में हो ।

लोगों ने बताया कि इनके द्वारा हर दिन खिलवाड़ हो रहा है रोज बिना कानून के डर के चलते हैं इन्हें पूछने वाला कोई नहीं है लोगों ने बताया कि देखते हैं अब हरियाणा पुलिस क्या करती हैं ।

वही मड़ावाला हरियाणा बद्दी के साथ लगती हरियाणा चौकी के ए एस आई कश्मीरी सिंह मौके पर पहुंचे ,घटना के कारणों का पता कर रहे हैं ख़बर लिखे जाने तक प्रवासी मजदूर की पहचान नहीं हो सकी है मड़ाबाला हरियाणा पुलिस छानबीन कर रही है।