सोलन (अर्की) 15 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधन 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती भीमा वर्मा ने झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य बी वर्मा और स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस वॉलिंटियर्स के साथ मिलकर स्कूल के अन्य बच्चों ने मार्च पास कर झंडे को सलामी दी।
इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को रिफ्रेसमेंट वितरित की गई।