/पुलिस अधीक्षक कार्यालय बद्दी में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन

पुलिस अधीक्षक कार्यालय बद्दी में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन

बद्दी, 15 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर कुमारी इल्मा अफ़रोज़ ( I.P.S. ) के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय बद्दी में ध्वजारोहण करके स्वतन्त्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ।


मिली जानकारी के मुताबिक समारोह के दौरान, एसपी बद्दी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए।

इस सम्मान ने कर्मियों के मनोबल को और ऊँचा किया और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार से सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पुलिस द्वारा स्थानीय लगभग 250 बच्चों के बीच मिठाइयों का वितरण भी किया गया।


उन्होने बताया कि बच्चों की ख़ुशी और उल्लास से माहौल और भी आनंदमय हो गया ।