/बददी पुलिस के विशेष सेल को बडी सफलता , 318 ग्राम चरस जब्त ।

बददी पुलिस के विशेष सेल को बडी सफलता , 318 ग्राम चरस जब्त ।

भूपेन्द्र कुमार पुत्र हरी सिंह, निवासी गांव सरौहला, डाकघर काऔ, तहसील करसोग, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश, उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार

नालागढ 17 अगस्त,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा हाल ही में स्थापित की गई एक नई assessment unit है, ने अपनी पहली ही कार्रवाई में बड़ी सफलता प्राप्त की है।

मिली जानकारी के मुताबिक इस सेल ने बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में 318 ग्राम चरस जब्त की है। इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि आरोपी भूपेन्द्र कुमार पुत्र हरी सिंह, निवासी गांव सरौहला, डाकघर काऔ, तहसील करसोग, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश, उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।जिसके बिरूघ्द एनडीपीएस एक्ट की 20, 29 -61-85 की धाराओं के तहत मामला थाना बद्दी में दर्ज किया गया है और आगामी अन्वेषण जारी है।

याद रहे कि विशेष सेल X का गठन पुलिस अधीक्षक, बद्दी द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखना और जिले के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस सेल को किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर तीखी और सतर्क निगाह रखने का काम सौंपा गया है, जो कुशलता और सटीकता के साथ अपने कार्य को अंजाम दे रही है।

उन्होने बताया कि पुलिस अधीक्षक बद्दी ईलमा अफरोज (आईपीएस) ने सेल की सराहना करते हुए कहा, “यह सफल अभियान विशेष सेल X की समर्पण और प्रभावशीलता को दर्शाता है। हम जिले में नशामुक्त और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और यह हमारी बड़ी रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है।”