/थाना रामशहर के अन्तर्गत एक महिला के मकान से 1.992 कि0ग्रा0 भुक्की बरामद ।

थाना रामशहर के अन्तर्गत एक महिला के मकान से 1.992 कि0ग्रा0 भुक्की बरामद ।

महिला गिरफ्तार।

नालागढ़ (रामशहर)18 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा

औद्योगिक नगरी बीबीएन के थाना रामशहर के अन्तर्गत एक महिला के मकान से पुलिस ने 1.992 कि0 ग्रा0 भुक्की बरामद करने का दावा किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है ।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि औद्योगिक नगरी बीबीएन के थाना रामशहर के अन्तर्गत गांव सिमणी मे पुलिस टीम द्वारा एक महिला के मकान की शक के अधार पर तलाशी ली गई जिसके मकान से 1.992 कि0ग्रा0 भुक्की बरामद करके महिला को गिरफ्तार किया गया है ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने एन डी पी एस एक्ट की धारा 15-61-85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अगामी पूछताछ जारी है।उन्होंने बताया कि हमारे पुलिस जिले बद्दी के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता है।

इस अवसर पर एसपी बद्दी ईलमा अफरोज (आई पी एस)ने कहा कि हम अपने जिले से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि आज ही एक दिन में ही हमारे दो अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले पकड़े गए , जो पुलिस की सक्रियता और नशे के खिलाफ हमारी मुहिम का प्रमाण है।

एसपी बद्दी ईलमा अफरोज (आई पी एस)ने जनता से अपील की है कि वे आगे आकर नशे के व्यापारियों के बारे में जानकारी दें और इस घातक व्यापार की चेन को तोड़ने में हमारी मदद करें।


उन्होंने कहा कि नशे से होने वाली पीड़ा और दुःख को समाप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि हम सभी मिलकर इस मुहिम को आगे बढ़ाएं।