नालागढ 19 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

पंजाब की सीमा के नजदीक सोलन जिले के नालागढ में एक युवक द्वारा तिरंगे पर पैर रख कर तिरंगा तो हमारे पैरो की जूती के नीचे ही रहेगा का एक विडियो इन्सटाग्राम पर सांझाा करने से इलाके के हिन्दु संगठनो ने भारी रोष जताया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक सल्लेवाल राजपुरा के अनिल कुमार द्वारा थाना नालागढ मे इस बारे शिकायत दर्ज करवाई है ।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनिल कुमार निवासी सल्लेवाल नलागढ ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वारियर सिंह नम की इंस्टाग्राम आईडी पर तिरंगा के अपमान वाली विडियो पोस्ट की गई है जिस पर गत दिवस नालागढ थाने में राष्ट्रीय सम्मान को ठेस पहुंचाने की धारा दो के तहत आरोपी कें खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । उन्होने बताया कि आरोपी के विरूघ्द कार्यवाही की जा रही है ।