/बीबीएन में होगा राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा “करदाता संवाद अभियान” का आयोजन ।

बीबीएन में होगा राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा “करदाता संवाद अभियान” का आयोजन ।

नालागढ़ (बद्दी) 19 अगस्त
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा

राज्य कर एवं आबकारी विभाग, राजस्व जिला बी०बी०एन० बद्दी (हि०प्र०) द्वारा वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम 2017 व अन्य करों से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु “करदाता संवाद अभियान” का आयोजन किया जाएगा ।

मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम का आयोजन बद्दी क्षेत्र में कल मंगलवार 20 अगस्त को बी०बी० एन० आई० ए० हाल, बद्दी स्थित झाडमाजरी में प्रात: 11:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।


उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी, राजस्व जिला बी०बी०एन० बद्दी ने बताया कि नालागढ़ क्षेत्र में बुधवार 21 अगस्त को पंचायत समिति हाल नालागढ़ में प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा ।

उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी, राजस्व जिला बी०बी०एन० बद्दी ने सभी करदाताओं, व्यापर मंडल, कर एसोसिएशन एवं कर परामर्शदाताओं से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें व विभिन्न करों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या परामर्श हेतु विभागीय अधिकारियों से विचार-विमर्श कर सकतें हैं।