/पुलिस सद्भावना दिवस मनाती रही चोर अपना काम कर के निकलते बने ।

पुलिस सद्भावना दिवस मनाती रही चोर अपना काम कर के निकलते बने ।


नालागढ 20 अगस्त,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

औधेगिक नगरी बीबीएन में अपराधो को रोकने के लिए पुलिस नए नए तरीके इजाद करती रहती है लेकिन अपराधी इन से दो कदम आगे चल कर अपराधो को अंजाम दे जाते है ।आज पुलिस सद्भावना दिवस का आयोजन करती रही चोर लोगो के घरो को तारगेट करके हाथ साफ करके निकलते रहे ।

मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ के वार्ड नम्बर दो में आज चोरो ने पति पत्नी पर नशीले पदार्थ छिडक कर बेहोश कर दिया और तकिए के नीचे से एप्पल व सैमसंग के दो मोबाईल चोरी कर के रफूचक्कर हो गए ।

उधर बद्दी के बिलांवाली में एक किराए के कमरे में रह रहे परिवार के घर का ताला तोड कर अल्मारी में रखे जेबरात व नगदी चोरी होने का समाचार भी मिला है । दोनो मामलो की शिकायत पुलिस को सौंप दी गई है ।


उधर पुलिस जिला बद्दी में सभी थानो में सद्भावना दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए । जानकारी के मुताबिक भारत के पूर्व प्रधान मन्त्री और भारत रत्न स्व राजीव गांधी की 80वी जयंती के अवसर पर यह दिवस मनाया गया । सद्भावना दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य हिंसा को अस्वीकार करना और जनता के बीच सद्भावना को प्रोत्साहित करना है ।


इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अवसर पर बद्दी पुलिस के सभी कार्यालयो में सुबह 11बजे सभी कर्मचारियो को सद्भावना प्रतिज्ञा दिलवाई गई । इस प्रतिज्ञा में पुलिसकर्मियों ने जातिए संप्रदायए धर्मए या भाषा के आधार पर किसी भी भेदभाव से मुक्त रहने और सद्भावना को बनाए रखने का संकल्प लिया ।

उन्होने बताया कि सद्भावना दिवस हमें समाज में शांतिए एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने की याद दिलाता है ।

सभी पुलिस स्टेशनों में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और समाज में शांति और सद्भावना को बनाए रखने के लिए अपने दायित्वों को निभाने का संकल्प लिया ।