नालागढ 21 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/वर्मा
बद्दी पुलिस के थाना नालागढ़ के अन्तर्गत आज गश्त और माइनिंग चैकिंग के दौरान एक बड़ी कार्रवाई में सफलता प्राप्त की । मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नवाग्राम खड्ड के नजदीक, दबिश दी और देखा कि खड्ड के किनारे खाली जगह पर एक JCB मशीन न० HP69-6573 मिट्टी की खुदाई कर 2 ट्रैक्टरों में मिट्टी और ग्रेवल भर रही थी।
पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान, JCB के चालक जोगिन्द्र सिंह पुत्र श्री हाकम चन्द, गांव मलपुर, डा० झझरा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, उम्र 38 साल, और ट्रैक्टर चालकों, राम लाल और लखविन्द्र सिंह, दोनों निवासी उपरोक्त, को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि सभी आरोपी मौके पर किसी भी प्रकार का लाईसैंस/परमिट प्रस्तुत नहीं कर सके, जिससे साफ हो गया कि यह अवैध माइनिंग का मामला था। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 303;2द्ध और 3;5द्ध तथा माईनिंग एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज करकेअब इस मामले की गहन जांच जारी है।