/नालागढ़ में पिछले 24 घंटों के भीतर चिट्टे (हेरोइन) के दो मामले दर्ज।

नालागढ़ में पिछले 24 घंटों के भीतर चिट्टे (हेरोइन) के दो मामले दर्ज।

बद्दी पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कामयाबी ।

नालागढ़ 22 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा

औद्योगिक नगरी बीबीएन में पुलिस अधीक्षक ईलमा अफरोज (आईपीएस) द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान के चलते नशे के कारोबार करने वालों पर हर रोज कार्रवाई के मामले सामने आ रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ़ क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के भीतर चिट्टा (हेरोइन) के दो मामलों में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि पहला मामला एफआईआर संख्या 241/24, धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया, जिसमें आरोपी रोहित शर्मा, पिता मदन लाल, निवासी पलसड़ा कालू, पोस्ट ऑफिस नंगल, नालागढ़ के कब्जे से 1.44 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट की धारा 21/61/85 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।

उन्होंने बताया कि दूसरा मामला एफआईआर संख्या 242/24, धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया, जिसमें आरोपी बलविंदर कुमार, पिता जीत राम, निवासी पलसड़ा दीतू, पोस्ट ऑफिस नंगल, नालागढ़ के कब्जे से 2.15 ग्राम हेरोइन बरामद की गई ।

उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट की धारा 21/61/85 के तहत मामला दर्ज कर इस मामले की भी जांच जारी है ।

पुलिस अधीक्षक बद्दी इल्मा अफ़रोज़ (आईपीएस)ने इस उल्लेखनीय सफलता के लिए अपनी टीम को श्रेय दिया है । उन्होंने बद्दी पुलिस जिला से चिट्टा (हेरोइन) को समाप्त करने और युवाओं को इस खतरे से बचाने का संकल्प लिया है ।

उन्होंने बताया कि बद्दी पुलिस ड्रग्स के खिलाफ अपनी कड़ी कार्रवाई जारी रखेगी और वह समाज लिए प्रतिबद्ध है ।