नालागढ़ 23 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा
नालागढ़ में सड़क दुघर्टनाओं में मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।गत दिवस भी नालागढ़ में सड़क दुघर्टना के कारण एक युवक की जान चली गई।
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि गत दिवस पुलिस थाना नालागढ़ के अन्तर्गत गांव सोडी गुलाबपुरा के पास एक बस न० HP69A0529 और मोटर साईकिल न० HP12Q6487 में टक्कर हुई थी, जिसमें मोटरसाइकिल चालक सर्वजीत सिंह पुत्र उजागर सिंह निवासी गांव नंगल ढक्का डाक० खिल्लियां तह० नालागढ़ जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 23 साल की सिर में चोट लगने पर स्थानीय लोगों की सहायता से सी०एच०सी० नालागढ़ पहुँचाया गया, जहाँ डाक्टर ने सर्वजीत सिंह उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया है |
उन्होंने बताया कि यह हादसा बस (जालपा) चालक द्वारा बस को लापरवाही व तेज रफ्तार के चलाने के कारण हुआ है, जिस पर बस चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 106 के तहत मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण कार्यवाही अमल में लायी जा रही है |