/बद्दी के प्राईवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती अज्ञात व्यक्ति की शिमला इलाज के दौरान मौत ।

बद्दी के प्राईवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती अज्ञात व्यक्ति की शिमला इलाज के दौरान मौत ।

पुलिस ने लाश की पहचान के लिए जारी किए चित्र


नालागढ( बद्दी) 24 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

बद्दी में प्राईवेट अस्पताल में इलाज के दौरान सरकारी अस्पताल को रैफर करने वाले अनजान व्यक्ति की शिमला आईजीएमसी में इलाज के दौरान मौत हो गई । पुलिस को शिमला रिपोर्टिग पुलिस चौकी से मिली सूचना के तहत इस व्यक्ति की मौत का पता चला लेकिन इस व्यक्ति के घर परिवार का कोई अता पता नही है और न ही प्राईवेट अस्पताल ने इलाज के लिए भर्ती करते इसके बारे में कोई सही जानकारी जुटाई ।

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि शिमला में दौरान इलाज हुए व्यक्ति के परिजनो तक इस की सूचना मिले इस के लिए लाश के फोटो लिए है लाश की बारिकी से निरीक्षण करने पर पाया गया कि यह व्यक्ति प्रवासी लगता है और दुबला पतला शरीर पॉच फुट 9 इंच लग्बा रहा ।

इस की आयु करीब 38.40 साल के करीब रही होगी यह व्यक्ति कहीं से गुमशुदा भी हो सकता है जो औधोगिक नगरी में आ कर प्राईवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हो गया । लेकिन प्राईवेट अस्पताल ने इस के पहचान का कोई सबूत नही लिया है ।

पुलिस से जारी विवरण के मुताबिक मृतक व्यक्ति की फोटो गुमशुदा व्यक्ति का विवरण
आयु 38 से 40 साल
कद लगभग 5 फुट 9 इन्च
रंग साबंला
चेहरा लम्बा
शरीर दुबला पतला
व्यवसाय शकल व सुरत से प्रवासी लगता है
पहचान का निशान —–
भाषा –
पहने हुए कपड़े —-
शैक्षणिक योग्यता नामालुम
वैवाहिक स्थिति नामालुम
स्थान IGMC शिमला
तिथि 23.8.2024


पुलिस ने आम जन से आग्रह किया है कि अदम शिनाख्त नाश के बारे इस्तेहार शोरो गोगा अलग से तैयार करके पुलिस कन्ट्रोल रुम बददी को बजरिया ई-मेल सुचित किया जा रहा है। यदि उपरोक्त मृत व्यक्ति के संदर्भ में कोई सुचना प्राप्त होती है तो पुलिस थाना बददी, पुलिस जिला बददी के दूरभाष न0 01795-244042 व e-mail Id= police.baddi-hp@nic.in पर सूचित करने की कृपा करें ।