33 पेटियां (2,97,000/- मि०ली०) अवैध शराब बरामद |
नालागढ़ 24 अगस्त
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
पुलिस थाना बद्दी टीम ने गत दिवस अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अलग अलग दो मामलों में अवैध शराब पकड़ने में कामयाबी हासिल की है
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पकड़े गए अवैध शराब के दो मामलों में 3 पेटियां गांधी चौंक बद्दी से कुल 27,000/- मि०ली० अवैध देसी शराब बरामद हुई व हरिपुर संडौली से 30 पेटिंया कुल 2,70,000/- मि०ली० अवैध देसी शराब बरामद हुई |
उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्यवाही करते हुए u/s 39(1) HP Excise Act उपरोक्त अभियोग पंजीकृत थाना किया है व आगामी अन्वेषण जारी है |