नालागढ़ 24 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा
बद्दी पुलिस ने मई महिने में चोरी हुई मोटरसाइकिल A I वैव की मदद से चोर सहित बरामद करने का दावा किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना मानपुरा में गुरप्रीत सिंह, पुत्र श्री सुलेख चंद, निवासी गांव ढाणा, डा० भाटियां, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, हि०प्र०, उम्र 28 वर्ष, ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी स्कूटी न० HP12M 8592 बागबानिया से चोरी हो गई है।
इस पर बद्दी पुलिस के असममित सोशल इंटेलिजेंस वेब (AI Web) ने अपनी कुशल तकनीकी व चतुराई से एक और बड़े मामले का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है
।
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि AI Web की टीम ने अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए दोपहिया वाहन चोरी के कुख्यात आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ़ ‘हैप्पी’, पुत्र श्री हरचंद सिंह, निवासी भओवाल, डाक० चमकौर साहिब, तहसील व जिला रोपड़, पंजाब, उम्र 28 वर्ष, को रोपड़ (पंजाब) से गिरफ्तार कर लिया।
हरप्रीत सिंह उर्फ़ ‘हैप्पी’ पहले भी चोरी और मादक पदार्थ (चिट्टा) से संबंधित तीन अन्य मामलों में संलिप्त पाया गया है।
AI Web की इस सफलता से साबित हो गया है कि बद्दी पुलिस क्षेत्र में अपराधियों के लिए कोई भी छुपने की जगह नहीं छोड़ेगी।
उन्होंने बताया कि मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।