/हरियाणा से आकर औधोगिक नगरी में जुआ खिला कर कमाई करने वाला प्रवासी गिरफतार।

हरियाणा से आकर औधोगिक नगरी में जुआ खिला कर कमाई करने वाला प्रवासी गिरफतार।


नालागढ (बद्दी) 25 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा


हरियाणा से आ कर औधोगिक नगरी बीबीएन में लोगो को जुआ खिला कर कमाई करने वाला प्रवासी आज पुलिस के हत्थे चढ गया । मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी के विरूघ्द जुआ अधिनियम की धारा 13( ए) -3- 67 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ।


इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीाक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि गत दिवस सिक्क होटल के पास पुलिस ने जुआ खेलने के लिए लेगो को लभाने वाले सचिन निवासी हरियाणा के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 11हजार 300 रूपए नकद व भारी मात्रा में दडृा सट्टा के पर्चियां बरामद किए गए । जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।