/मादक पदार्थो के लेेनदेन के मामले में हुए विवाद में एक युवक की जान गई दुसरे की हालत गम्भीर ।

मादक पदार्थो के लेेनदेन के मामले में हुए विवाद में एक युवक की जान गई दुसरे की हालत गम्भीर ।

पुलिस अधीक्षक ईलमा अफरोज (आईपीएस ) ने अपराधियो के विरूघ्द कडी कार्यवाही करने के दिया आश्वासन ।

नालागढ (बद्दी ) 26 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो /वर्मा


औधोगिक नगरी बीबीएन में मादक पदार्थो का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है । बद्दी की युवा पुलिस अधीक्षका द्वारा नशा मुक्ति के लिए चलाए गए विशेष अभियान के बावजूद भी युवा वर्ग इस गर्त से नही निकल पा रहा है । लोगो की माने तो गत दिवस नशे के कारोबार के चलते ही दो गुटो मे मारपीट हो गई और इस में हरियणा के एक युवक की जान चली गई जबकि एक प्रवासी 18 वर्षीय युवा की हालत गम्भीर बनी हुई है जिस का इलाज पीजीआई चण्डीगढ में चल रहा है ।


इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ईलमा अफरोज (आईपीएस) ने पत्रकारो को बताया कि गत दिवस राहुल रॉय मादक पदार्थ ( गांजा ) का भुगतान कर रहा था जिस पर पैसे के लेन देन को ले कर विवाद उत्पन्न हो गया और इस विवाद के कारण स्थानीय युवको व बाहरी राज्यो से आए इन ग्राहको के बीच हिंसा भडक गई । इस बारे में सोशल मीडिया में वीडिया भी सामने आए है ।


इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ईलजा अफरोज (आईपीएस) ने पत्रकारो को बताया कि पुलिस ने भारतीय न्यायसंहिता की धारा 103 और 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया है उन्होने बताया कि मृतक की पहचान राहुल रॉय पुत्र श्री राजेश रॉय निवासी महान नम्बर 119 सैक्टर 12 ए. पंचकूला के रूप में हुई है जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौप दिया जाएगा । जबकि इस घटना में गम्भीर रूप से घायल 18 वर्षीय उत्तर प्रदेश के उन्नाव के राजू का पुत्र लक्ष्मी कांत को पीजीआई चण्डीगढ ले जाया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है और जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद जताई जा रही है ।


पुलिस अधीक्षक ईलमा अफरोज (आईपीएस) द्वारा बताया गया कि घटनास्थल पर फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (SFSL) की टीम द्वारा साक्ष्यों की वैज्ञानिक जांच की जा रही है। हम घटना की तेज़ और पेशेवर जांच के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।


उन्होने जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह की जानकारी जो इस मामले की जांच में सहायक हो, पुलिस के साथ साझा करें। किसी भी तरह की जानकारी को गोपनीयता के साथ रखा जाएगा।हम सभी से अनुरोध करते हैं कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर विश्वास न करें। सही जानकारी के लिए केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।

उन्होने कहा कि पुलिस जिला बद्दी के निवासियों की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस मामले में न्याय दिलाने के लिए हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं।