नालागढ (बद्दी )27 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
औधोगिक नगरी बद्दी में नशे के लेन देन को लेकर हुए जान लेवा झगडे के तीन आरोपियो को पुलिस ने बाहरी राज्यो में छापामारी करके गिरफतार किया है ।
इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक ईलमा अफरोज (आईपीएस) ने बताया कि बद्दी थाना में दर्ज एफआईआर संख्या 207/24, जोकि BNS अधिनियम की धारा 103 और 3(5) के तहत दर्ज है, के संबंध में बद्दी पुलिस ने तीन आरोपियो को गिरफतार किया है ।
उन्होने बताया कि गिरफतार आरोपी युवको में
चेतन , उम्र 20 वर्षए पिता का नाम हरनेक लबाना, निवासी खड़कुआ, तहसील कालका, पिंजौर, हरियाणा।
राम करम , उम्र 23 वर्ष, पिता का नाम श्री दीनानाथ यादव, निवासी ग्राम मेहराजपुर, जिला देवरिया, उत्तर प्रदेश तथा
करन कुमार उर्फ सोनी . उम्र 24 वर्ष, पिता का नाम श्री मोहनलाल, निवासी नवा नगर, कालका, जिला पंचकूला है ।
उन्होने बताया कि यह गिरफ्तारियां पुलिस टीम द्वारा गहन जांच और सबूत एकत्र करने के बाद की गई हैं। आरोपी वर्तमान में पुलिस हिरासत में हैं और उनसे इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा करने के लिए पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बद्दी पुलिस इस मामले में शामिल सभी दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। जांच को उच्चतम पेशेवर स्तर पर संचालित किया जा रहा है। किसी भी देाषी को बक्शा नही जाएगा ।