/नशे के लेनदेन को लेकर हुए खूनी संघर्ष में संलिप्त दो नाबालिको सहित 11 लडके गिरफतार ।

नशे के लेनदेन को लेकर हुए खूनी संघर्ष में संलिप्त दो नाबालिको सहित 11 लडके गिरफतार ।

पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी ।


नालागढ (बद्दी) 27 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा


औधोगिक नगरी बीबीएन के बद्दी में ट्रक युनियन के सामने नशे के लेन देन के लिए हुए खूनी संघर्ष के आरोप में 11 लोगो को गिरफतार करने का समाचार मिला है ।

याद रहे कि गत दिवस यहां ट्रक युनियन के नजदीक नशे की खेप के लेन देन को ले कर हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की जान चली गई जबकि एक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है । पुलिस ने इस मामले में गत दिवस तीन आरोपियो

(1)चेतन, उम्र 20 वर्ष, पिता का नाम हरनेक लबाना, निवासी खड़कुआ, तहसील कालका, पिंजौर, हरियाणा।
(2) राम करम , उम्र 23 वर्ष, पिता का नाम श्री दीनानाथ यादव, निवासी ग्राम मेहराजपुर, जिला देवरिया, उत्तर प्रदेश तथा
(3) करन कुमार उर्फ सोनी . उम्र 24 वर्ष, पिता का नाम श्री मोहनलाल, निवासी नवा नगर, कालका, जिला पंचकूला को गिरफतार कर लिया था ।

उनसे की गई पूछताछ तथा सीसीटीवी कैमरो की फुटेज का सहारा लेते हुए पुलिस ने आज अन्य आठ लोगो को गिरफतार कर लिया है ।मिली जानकारी के मुताबिक आज पकडे गए युवको में तीन बिहार के एक मध्य प्रदेश दो हिमाचल के तथा चार हरियाणा के व एक उत्तर प्रदेश का रहने वाले है।

सूत्रो की माने तो गिरफतार किए गए युवको में

1. प्रवीण पुत्र 21 साल राधे श्याम सुलतानपुर महेन्दी नगर जिला समस्तीपुर बिहार

2 .बब्बलू अहिरवार 18 साल पुत्र लक्ष्मी अहिरवार निवासी भवानीपुर तहसील अजयगढ थाना धर्मपुर जिला पन्ना मध्य प्रदेश

3 .छोट्टू य20 साल पुत्र बनारसी मण्डल निवासी प्रेम नगर ढन्डखोरा जिला कटिहार बिहार

4. सोनू कुमार 24 साल पुत्र श्री यूगल निवासी मोदी हस्नपुर जिला समस्तीपुर बिहार

5 .शांतनु 19 साल पुण्त्र सूरज बान शीशलासिमार तहसील व जिला कैथल हरियाणा ।

6. नितिन कश्यप 22 साल पुत्र श्री निर्मल सिंह निवासी सoराज माजरा लबाणा वार्ड नम्बर 3 बद्दी ,


के अलावा दो नाबालिग लडको को भी गिरफतार किया गया है जिनमें एक हिमाचल के मण्डी जिले का तथा एक हरियाणा कालका का बताया जा रहा है ।


पुलिस मामले की छानबीन गहराई से कर रही है। इस घटना के बाद इलाके मे दहशत का माहौल बना हुआ है ।