नालागढ (बद्दी )27 अगस्त ,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में आज हुई बारिश के कारण बद्दी नालागढ के बीच यातायात को रोकना पडा ।
आज सांय करीब चार बजे के लगभग बागवानियां के उपर वाली पहाडी पर भारी वर्षा होने के कारण पानी का बहाव इतना बढ गया कि पानी बागवानियां के पुल के उपर से बहने लगा जिस से आने जाने वाले वाहनो को भी खतरा पैदा हो गया ।
पुलिस प्रशासन ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए पुल पर से वाहनो की आवाजाही को रोक दिया जिस से किसी प्रकार के हादसे का सामना न करना पडे ।
यातायात रूकने से सडको पर वाहनो की लग्बी लग्बी कतारे लग गई लोगो को परेशानी का सामना भी करना पडा लेकिन किसी बडे हादसे का शिकार हो इस से प्रशासन ने करीब दो घण्टे इस मार्ग को रोक कर रखा । लोगो ने पुलिस प्रशासन की सुझबुझ की सराहना की ।