/विधायक बावा हरदीप सिंह का रामशहर के हनुमान मंदिर के समक्ष डंगे के लिए धन उपलब्ध करवाने का आश्वासन ।

विधायक बावा हरदीप सिंह का रामशहर के हनुमान मंदिर के समक्ष डंगे के लिए धन उपलब्ध करवाने का आश्वासन ।

नालागढ ( रामशहर ) 27 अगस्त
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो / वर्मा

नालागढ के विधायक बावा हरदीप सिंह द्वारा रामशहर के राधा कृष्ण मन्दिर परिसर के हनुमान मंदिर के समक्ष आंगन के लिए डंगे के निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है ।

यह जानकारी देते हुए मन्दिर के पुजारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि गत दिवस बावा हरदीप सिंह यहां कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर मथा टेकने आए थे जिस दौरान उन से भक्तो सहित पुजारी अशोक कुमार शर्मा ने यहां डंगे के निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया था ।

लोगो की मांग को देखते तथा मौके का निरीक्षण करने के बाद विधायक ने इस का अस्टीमेट बना कर भेजने को कहा तथा आश्वासन दिया कि इस के लिए शीघ्र ही धन राशि मुहैया करवा दी जाएगी । इस अवसर पर समाज सेवक रविंद्र कुमार शर्मा, पंकज शर्मा, जितेंद्र शर्मा, पूर्व प्रधान वीरेंद्र शर्मा, मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक शर्मा के अलावा युवक मंडल के तमाम कई अन्य सदस्य मौजूद थे