नालागढ़ 2 सितंबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा।
पुलिस अधीक्षक भारती द्वारा बीपीएल को नशा मुक्त करना कि अभियान के तहत मानपुरा पुलिस ने 72 बोतलें, 624 हाफ और 3000 क्वार्टर सी/लिकर का एक मामला पकड़ने में सफलता हासिल की है ।
मिली जानकारी के मुताबिक मानपुरा पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत एक मामला पकड़ा है जिसमें गुरविन्दर सिंह निवासी कीरतपुर साहिब के कब्जे से 72 बोतलें, 624 हाफ और 3000 क्वार्टर सी/लिकर की बरामदगी की गई।
यह बरामदगी नाका के दौरान की गई जिसमें वाहन भी कब्जे में लिया गया है। मामला HP Excise Act & 207, 181 MV Act के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में में लाई जा रही है।