/बीबीएन में बढते प्रदूषण से लोग परेशान ।

बीबीएन में बढते प्रदूषण से लोग परेशान ।

लोगो ने सरकार जीवन दान के लिए लगाई गुहार ।


बीबीएन 4 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /रजनीश ठाकुर

औधोगिक नगरी बीबीएन में बढते प्रदूषण के कारण लोगो का जीवन खतरे में पड चुका है लेकिन सरकारी तन्त्र इस ओर आंखे मूंदे बैठा है । लोगो ने बताया कि बरसात के दिनो में उधोगो से गन्दी पानी बाहर छोड्डा जाता है जिस से पुरा बीबीएन क्षेत्र का जल प्रदुषित हो गया है यहां लोगो के घरो में गन्दा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड रहा है ।

लोगो ने बताया कि नदी में इन दिनो झाग युक्त जल कहीं पर भी किसी को भी नजर आ जाएगा लेकिन प्रदुषण विभाग को शायद इस के लिए किसी चश्मे की आवश्यकता है ।

लोगो ने बताया कि यहां खेडा के वार्ड नम्बर चार में लोगो ने किराए के लिए कई कई मंजिले भवन बनाए है लेकिन इन से एकत्रित होने वाले कचरे को सडक के किनारे ढेर लगाया गया है लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी व अधिकारी भी इस ओर आंखे मूंदे बैठे है किसी की घर के आगे गंदगी का ढेर लगा जाते है । सरकारी तन्त्र इस कार्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी से पूर्ण रूप से विमुक्त हो चुका है ।

लोगो ने हिमाचल सरकार से गुहार लगाई है कि वह औधोगिक नगरी बीबीएन में प्रदुषण फैलाने वालो के विरूघ्द कडी से कडी कार्यवाही करें तथा यहां रह रहे लोगो केा जीवन दान दे ।