/खेडा के बालवाडी केन्द्र पर करवाया जाएगा हर रविवार को आत्मसाक्षात्कार का अनुभव ।

खेडा के बालवाडी केन्द्र पर करवाया जाएगा हर रविवार को आत्मसाक्षात्कार का अनुभव ।


नालागढ 8 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

नालागढ के खेडा में बालवाडी केन्द्र पर आज सहजयोगा का साप्ताहिक ध्यान का आयोजन किया गया । खेडा के बालवाडी केन्द्र पर करवाया जाएगा हर रविवार को आत्मसाक्षात्कार का अनुभव करवाया जाएगा ।

मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर नालागढ क्षेत्र के आत्मसाक्षात्कारी एकत्रित हुए और सहजयोगा संस्थापिका माता निर्मला देवी के सानिध्य से ध्यान धारणा की । इस अवसर सहजयोगियो ने आत्म शांति के लिए ध्यान किया और श्री माता जी निर्मलादेवी से प्रार्थना की कि दुनिया में बढते उन्नमाद को शांत करके शांति को स्थापित किया जाए ।


इस अवसर पर सहजयोगियो ने ध्यान धारणा के बाद यहां आए नए लोगो को आत्मसााक्षात्कार के बारे में जानकारी दी और उन्हे श्री माता जी द्वारा बताई गई विधी से कुण्डिलीनी जागरण का अनुभव करवाया ।

यह जानकारी देते हुए सहजयोगीनी केन्द्र संमन्वयक शिव देई ठाकुर ने बताया कि सहजयोगा के साप्ताहिक ध्यान के लिए बालवाडी केन्द्र खेडा निर्धारित किया गया है जहां हर रविवार को प्रात: दस बजे ध्यान धारणा किया जाएगा। नए साधको को यहां निशुल्क आत्मसाक्षात्कार का अनुभव करवाया जाएगा ।

उन्होने बताया कि सहजयोगा की किसी भी जानकारी के लिए उनके नम्बर 8219735908 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।