नालागढ 10 सितंबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ रजनीश ठाकुर
–
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नालागढ़ उपमण्डल के भुड में पोषण आहार पर आज एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी नालागढ़ एन.आर. नेगी ने की।
एन.आर. नेगी ने कहा कि शिविर में उपस्थित महिलाओं को एक हजार सुनहरे दिनों में बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार के विषय पर जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि शिविर में महिलाओं को बताया गया कि 06 माह से अधिक आयुवर्ग के बच्चो किस प्रकार का पोषण आहार, मात्रा इत्यादि दी जानी चाहिए।
शिविर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण आहार के विषय पर गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई।
शिविर में लगभग 100 महिलाओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर वृत्त पर्यवेक्षिका भुड उर्मिला धीमान ने लोगों को पोषण के बारे में जागरूक किया। खण्ड समन्वयक नालागढ़ हीना शर्मा ने पोषण के विषय में अवगत करवाया।
मिशन शक्ति की ज़िला समन्वयक रेनू शर्मा ने मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी और महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में अवगत करवाया।
इस अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए पोषण रैली भी निकाली गई।