शिमला 10 सितंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष आर.एस. बाली ने आज छोटा शिमला स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा विस्तारीकरण का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शाखा विस्तारीकरण से लोगों को बेहतर व सुलभ बैंकिंग सेवाएं मिल पाएंगी। उन्होंने शाखा के विस्तारीकरण पर बैंक प्रबन्धन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण आशा है कि प्रदेशवासियों की आर्थिक उन्नति और वित्तीय समावेशन में शाखा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इस अवसर पर कांगड़ा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र काकू, एचडीएफसी बैंक के हिमाचल सर्कल हैड नीरज कौरा, शाखा प्रबन्धक मुरली मेहता सहित बैंक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।