/सरयांज के आंगनबाडी केन्द्र में खून की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित ।

सरयांज के आंगनबाडी केन्द्र में खून की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित ।

सोलन (अर्की ) 11 सितंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

सोलन जिले के अर्की उपमण्डल की सरयांज पंचायत के आंगनबाडी केन्द्र में महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा पोषण दिवस दिवस के अंतर्गत खून की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।


मिली जानकारी के मुताबिक इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चिकित्सा अधिकारी डा0 नितिन ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया ।

इस शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धुन्दन की श्रीमति संतोष शर्मा ,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रिषु, सपना, मीना शर्मा हैल्थ वर्कर सुलेखा व आशा वर्कर खेमलता व कान्ता द्वारा खून की जांच की गई ।

इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान 101 लोगो के खून की जांच की गई ।

इस अवसर पर फैमिली हैल्थ सहायिका संतोष श्योम ने लोगो को स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी दी ।


इस अवसर पर पंचायत की सभी आंगनबाडी वर्करज के अलावा निर्मला परमार, रूकमणी देवी, रोशनी तथा रीता गुप्ता, मीरा व रोशनी इत्यादी इस शिविर में उपस्थित रही ।