युवा आईपीएस अधिकारी अपराधियो के लिए बनी सिरदर्द
नालागढ (बद्दी) 12 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में पुलिस की कमान एक युवा आईपीएस अधिकारी के हाथ में आने से यहां के खनन माफिया व नशे के कारोबार करने वालो के लिए सिरदर्द बन कर रह गई है । औधोगिक नगरी में अवैध खनन माफिया की कमर तोडने की इस कार्यवाही में पुलिस ने अवैधा खनन करने वालो के विरूध्द कडी कार्यवाही शुरू कर दी है आए दिन अवैध खनन में लगे लोगो के विरूध्द कार्यवाही की जा रही है ।
बद्दी पुलिस टीम ने गत दिवस गश्त, औचक निरीक्षण और माइनिंग चैकिंग के दौरान हांडाखुंडी खड्ड में माईनिंग करते हुऐ 2 जे०सी०बी० न० HP93 3489 और A/F व दो टिपर नम्बर HP12P 8824 और HR68B 5938 पाए गए है | जिस पर उपरोक्त वाहनों को कब्ज़ा पुलिस लेकर थाना मानपुरा लाया गया है, जिनमें से 2 वाहनों जे०सी०बी० A/F का मुबलिक 1,00,000/- रूपये जुर्माना व टिपर नम्बर HP12P 8824 का मुबलिक 50,000/- रूपये माईनिंग एक्ट के तहत जुर्माना किया गया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक आज भी बद्दी पुलिस टीम ने बरोटीवाला थाना के अन्तर्गत स्पैंगल लोक विहार के पास ग्रेवल से भरा टिपर नम्बर HR37D 3666 पकड़ा गया, जिसका मुबलिक 50,000/- रूपये माईनिंग एक्ट के तहत जुर्माना किया गया है ।
इसके अतिरिक्त माईनिंग एक्ट का जुर्माना वसूलने के बाद एन०जी०टी० के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार अतिरिक्त कार्यवाही के लिये प्रेषित किया जाएगा । इस कार्यवाही से अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।